1. डर था कि उसके बिना सांसें थम जाएंगी...
सांसें चल रही हैं, पर ज़िंदगी नहीं।
2. सोचा था कि वो दूर होगा, तो चीख निकल जाएगी...
अब दूर है, और मैं ख़ामोश हूं।
3. दिल में ख्याल था कि वो मेरी हर कमी को सह लेगा...
पर वो चला गया, और मुझे अधूरा छोड़ गया।
4. यकीन था कि वो मेरे दर्द को समझेगा...
अब न दर्द समझने वाला है, न समझने की जरूरत।
5. लगता था उसके बिना ज़िंदगी अधूरी होगी...
अब ज़िंदगी है, पर अधूरी सी ही लगती है।
6. डर था कि उसकी हंसी मुझसे दूर ना हो...
अब उसकी हंसी यादों में गूंजती है।
7. यकीन था कि वो वादा निभाएगा...
वो चला गया, और वादे अधूरे रह गए।
8. दिल में डर था कि वो भुला देगा...
अब वो भूल चुका है, और मैं यादों में उलझा हूं।
9. खौफ था कि उसकी नज़रों में अपना अक्स ना खो दूं...
अब न नज़रें हैं, न अक्स।
10. सोचा था उसका जाना सबसे बड़ी तकलीफ़ होगी...
अब उसकी गैरमौजूदगी सबसे बड़ा सुकून भी लगती है।
0 Comments