1. वो खफ़ा हैं, तो शायद वजह भी मेरी होगी...
मैंने हर बार खुद को ही गलत समझा है।
2. ख़ता क्या हुई, ये पूछा तो खामोश हो गए...
शायद अब उनकी नाराज़गी में भी कोई जवाब नहीं।
3. वो खफ़ा होकर भी पास लगते हैं...
मुझे तो उनके गुस्से में भी प्यार दिखता है।
4. मेरी हर कोशिश नाकाम हो रही है...
वो खफ़ा हैं, और अब मान भी नहीं रहे।
5. उनकी नाराज़गी में भी एक अदा है...
पर दिल को उनकी ख़ुशी से ही सुकून मिलता है।
6. पता नहीं कौन सी बात उन्हें खल गई...
वो खफ़ा हैं, और मैं बेबस हूं।
7. उनका खफ़ा होना भी खूबसूरत लगता है...
शायद ये दिल हर हाल में उनका ही दीवाना है।
8. खामोशियां बढ़ गईं हैं उनके और मेरे बीच...
वो खफ़ा हैं, और मैं टूट रहा हूं।
9. नाराज़गी उनकी, और दर्द मेरा...
शायद यही प्यार की सबसे बड़ी सज़ा है।
10. मना लूं उन्हें, तो कहां से शुरू करूं...
वो खफ़ा हैं, और वजह भी नहीं बताते।
0 Comments