1. दिल में डर था कि वो ख़्वाब बनकर ना रह जाए...
अब वो हक़ीक़त में भी नहीं।
2. लगता था वो बिना कहे सब समझ जाएगा...
पर अब न वो है, न समझने की चाह।
3. डर था कि उसकी आंखों का प्यार कभी खो ना जाए...
अब आंखें भी नहीं, और प्यार भी नहीं।
4. सोचा था जुदाई का ख्याल भी ना आए...
अब जुदाई ही साथी बन गई है।
5. डर था कि वो किसी और का हो जाएगा...
अब वो किसी का नहीं, और मेरा भी नहीं।
6. यकीन था कि वक़्त के साथ सब ठीक हो जाएगा...
पर वक़्त ने सब छीन लिया।
7. दिल कहता था कि दूरियां बढ़ेंगी तो दर्द होगा...
अब दूरियां हैं, दर्द नहीं—सिर्फ खालीपन।
8. डर था कि वो यादों में खो जाएगा...
अब यादें तो हैं, पर वो कहीं नहीं।
9. उम्मीद थी कि वो मुझे टूटने नहीं देगा...
अब मैं टूटा हूं, और वो कहीं नहीं।
10. लगता था अगर वो चला गया, तो जी नहीं पाऊंगा...
अब जी तो रहा हूं, पर जैसे मर गया हूं।
0 Comments