1. दिल में डर था कि वो अपना ना समझे...
वो पराया हो गया, और दिल बेगाना।
2. सोचा था वो हर ग़म में साथ देगा...
ग़म तो रह गए, पर वो नहीं।
3. ख़ौफ़ था कि उसकी मुस्कान छिन न जाए...
अब मुस्कान तो है, पर चेहरा नहीं।
4. एक डर था कि वो खामोश ना हो जाए...
अब सन्नाटा ही उसकी यादों की आवाज़ है।
5. उम्मीद थी कि वो मुझे समझेगा...
वो तो चला गया, और उम्मीदें भी ले गया।
6. डर था कि प्यार अधूरा रह जाएगा...
अब न प्यार है, न अधूरा होने का डर।
7. सोचता था वो रिश्ता संभालेगा...
वो तो टूट गया, और मैं भी।
8. यकीन था कि वो कभी साथ नहीं छोड़ेगा...
यकीन टूट गया, और साथ भी।
0 Comments